Bikaner Live

फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए मेटा वैरिफाइड सेवा की टेस्टिंग शुरू यूजर को सरकारी आईडी देनी होगी जरूरी

*फेसबुक, इंस्टाग्राम पर भी शुरू होगी फीस के साथ ब्लू टिक सुविधा..!!*

*फेसबुक और इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी मेटा के प्रमुख मार्क जकरबर्ग ने इस बारे में किया ऐलान..!!*

मार्क जकरबर्ग ने कहा, ”हम फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए मेटा वैरिफाइड सेवा की टेस्टिंग शुरू कर रहे हैं. इस सेवा के तहत आपकी अकाउंट की सरकारी आईडी के तहत पुष्टि होगी. साथ ही आपकी रीच भी बढ़ेगी , सुविधा भी बढ़ेगी और आपके एकाउंट की सुरक्षा में भी वृद्धि होगी।”

*पहले चरण में मेटा इस फीचर के टेस्टिंग की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से कर रहा है.*

कंपनी ने उम्मीद जताई है कि मेटा वैरिफाई फीचर जल्द पूरी दुनिया में लाया जाएगा. कंपनी ने कहा कि क्रिएटर की ओर से ये मांग काफी वक्त से की जा रही है. हम बीते साल से इस पर विचार कर रहे थे.

*जानिए ब्लू टिक वाले मेटा वैरिफाई फीचर के तहत यूजर्स को क्या फायदा मिलेगा?*

👉 नकली या फेक आईडी बनाए जाने के खतरों से निपटने में आसानी

👉 जब चाहो, तब मदद मिलेगी
रीच बढ़ेगी, ज़्यादा लोगों तक पहुंच सकेंगे

👉 कुछ खास फीचर जो सिर्फ़ मेटा वैरिफाइड यूजर्स को मिलेंगे.

👉 यूजर्स के एकाउंट की सुरक्षा ब्लू टिक वेरिफिकेशन में ज्यादा होगी।

*कंपनी ने बताया है कि ये फीचर वेब पर 12 डॉलर प्रति माह यानी 991 रुपये में उपलब्ध होगा. वहीं, आइओएस और एंड्रॉयड में ये फीचर 15 डॉलर प्रति माह यानी 1239 रुपये में मिलेगा.*

भारत में इस सुविधा के लिए यूजर्स को क्या कीमत चुकानी होगी, कंपनी ने इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है.

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!