Bikaner Live

राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव
जिला कलेक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा….


बीकानेर, 20 फरवरी। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने सोमवार को राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया।
जिला कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ डॉ. करणी सिंह स्टेडियम, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज और बीएसएफ परिसर का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि समारोह महोत्सव की भव्यता को देखते हुए सभी संबंधित विभागीय अधिकारी पूर्ण गंभीरता और जिम्मेदारी से कार्य करें। उन्होंने डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में महोत्सव के मद्देनजर बनाए जा रहे स्टेज और डोम आदि का निरीक्षण किया। स्टेडियम में प्रवेश, निकासी, बैठक, पेयजल पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले कलाकारों और अति विशिष्टजनों को बीकानेर की सुरंगी संस्कृति से रूबरू होने का अवसर मिलेगा। शहर के लिए यह आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों की बैठक की और शहरी क्षेत्र में साफ-सफाई, सड़क दुरुस्तीकरण और सौंदर्यकरण की समीक्षा की। विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले कलाकारों के आवास, भोजन और आवागमन के बारे में जाना। महोत्सव के तहत प्रतिदिन होने वाले कार्यक्रमों और इससे जुड़ी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय और पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर के तत्वावधान में 14वां राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव 25 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित होगा। इस महोत्सव में देश भर के एक हजार कलाकार भागीदारी निभाएंगे। इस दौरान जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एएच गौरी, अतिरिक्त कलेक्टर (नगर) पंकज शर्मा, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की अतिरिक्त निदेशक रचना भाटिया, उपनिवेशन उपायुक्त कन्हैयालाल सोनगरा सहित अन्य अधिकारी साथ रहे।

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!