Bikaner Live

छात्राए चली एयरपोर्ट की और किया भ्रमण

श्री जैन कन्या पी.जी.महाविद्यालय की छात्राओं ने आज व्याख्याता डॉ. नवेंदु खत्री और डॉ. नितेश आसानी के निर्देशन और छात्रसंघ अध्यक्ष निशा सोनी के नेतृत्व में बीकानेर सिविल एयरपोर्ट का भ्रमण किया।
एयरपोर्ट के कर्मचारियों ने बहुत ही अच्छे तरीके से एयरपोर्ट के सिस्टम और रनवे,चेकिंग और राडार कैसे काम करता है,इसकी महत्वपूर्ण जानकारी से छात्राओं को लाभान्वित किया।
छात्राओं ने भी अनेक प्रश्नों के उत्तर प्राप्त कर अपनी जिज्ञासु प्रवृति को शांत किया।
एयरपोर्ट ऑथोरिटी सांवरमल जी सिंगारिया और ओमप्रकाश सोनी को उनके विशेष सहयोग के लिए महाविद्यालय द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
भ्रमण दल में व्याख्याता विशाल सोलंकी,दीपाली व्यास और पद्मा जोशी भी शामिल थे।

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!