Bikaner Live

नगर पालिका, देशनोक द्वारा इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 12 लाख 43 हजार 907 रूपये का श्रमिकों को हुआ भुगतान…

बीकानेर, 22 फरवरी। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की दसवें पखवाड़े (16 जनवरी से 31जनवरी 2023) का श्रमिको एवं मैट को बिल राशि 12 लाख 43 हजार 907 रूपये सभी प्रक्रिया उपरांत श्रमिकों एंव मैट के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी गई है !
देशनोक नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश मूंधड़ा ने बताया कि इस योजना से वर्तमान में श्रमिकों को 100 दिवस का गारंटीसुदा रोजगार दिया जा रहा है। इसे आगामी वित्त वर्ष में बढ़ाकर 125 दिवस कर दिया गया है। इस पखवाड़े में 432 श्रमिक व 17 मेट कार्य पर नियोजित है।
नगर पालिका क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर सफाई एंव अन्य कार्य प्रगतिरत है ।
भुगतान मिलने एंव रोजगार दिवस की संख्या में बढ़ोतरी करने से सभी श्रमिकों के चेहरों पर खुशी आई है। सभी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, स्थानीय निकाय एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति कुमार धारीवाल, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी का आभार व्यक्त किया ।

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!