
बीकानेर बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में गत कई माह से रीको द्वारा किसी भी प्रकार का कार्य नहीं करवाया जा रहा है, जैसे कि नाली / नालों की साफ-सफाई, नाली / नालियों की सिल्ट निकालना एवं उठवाना रोड़ लाईट्स की सार समाल जिसमें कि लाईट्स का ना जलना एंव टूटे हुए पोल्स की सार समाल करना या दुबारा लगाना, सड़कों का रखरखाव जिसमें कि टूटी हुई सड़कों की रिकार्पेटिंग एवं नई बनी हुई सड़कों की दुर्दशा भी शामिल है।
उक्त सभी कार्य रीको द्वारा बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र नहीं करवाये जा रहे है।
अतः इसी संदर्भ में रीको को उद्योग संघ अध्यक्ष प्रशांत कंसल व सचिव गौरव माथुर ने एक पत्र लिखकर दीया जिसमें बीछवाल उद्योग संघ आग्रह करता है कि कृपया कर बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र का सर्विस चार्ज बन्द किया जाए एंव जो कि रीको द्वारा उद्यमियों से अग्रिम लिया गया है उसे तुरन्त प्रभाव से लौटाने का श्रम करें क्योंकि रीको द्वारा किसी भी प्रकार की सर्विस उद्यमियों को प्रदान नहीं की जा रही है।
इसी संदर्भ में रीको से आग्रह किया जाता है कि गत पाँच वर्षों में रीको द्वारा बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में किये गये कार्यों की जानकारी मय वर्क आर्डर द्वारा बीछवाल उद्योग संघ को डिटेल में उपलब्ध करवाने का श्रम करें।