
पुलिस थाना जामसर
मोबाईल टावर से चुराई कुल 27 किलो कैबिल सहित 03 आरोपी गिरफ्तार पुलिस थाना जामसर की कार्यवाही
चोरी की घटनाओ पर लगाम लगाने हेतु बङी कार्यवाही
03 आरोपीयो को किया गिरफ्तार, मोबाईल टावर से चोरी की हुई 27 किलो कैबिल
आरोपीयो से बरामद
• चोरी की घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद
• गिरफ्तार शुदा आरोपीगण से गहन अनुसंधान जारी
दिनांक 24/02/ 2023 को श्री योगेन्द्र सिंह पुत्र श्री ओकार सिह जाति राजपूत उम्र 36 10 साल निवासीA घोडी ठाकरावाली ढाणी पुलिस थाना चुनावढ जिला श्री गंगानगर हाल स्टेट ऑफिसर K.E.K. ईन्जीनियरींग सर्विसबीकानेर ने हाजीर थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश – 3 नी का एक टावर जो बिकानेर से गंगानगर हाइवे पर लगा है जामसर के जियो कम्पकि रिलायन्स KM पर लगा है इस टावर से मीटर पॉवर केबल चोरी हुई है यह चोरी किसी अज्ञात 40 से 30
क्ति द्वारा की गई हैव्यजिस पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अनुसंधान श्री आनन्द सिंह एचसी 10 के सुपुर्द किया गया।
श्री ओमप्रकाश आई पी एस महानिरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर, श्रीमति तेजस्विनी गौतम आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर के चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये समय समय पर निर्देश प्राप्त हो रहे थे जिस पर श्री नोपाराम भाकर आर पी एस वृताधिकारी लुनकरणसर के सुपरविजन में थाना स्तर पर एक टीम का गठन थानाधिकारी श्री इन्द्र कुमार पु.नि. ने स्वयं के नेतृत्व में किया व घटना का खुलासा करने हेतु श्री आनन्द सिंह एचसी 10 व श्री रामनिवास कानि 1394 को निर्देशित किया गया। आईओ व स्टाफ द्वारा कड़ी से कडी जोड़ते हुए सीसीटीवी कैमरा वगैरा से जानकारी एकत्रीत कर मुल्जिमानो का मालुमात किया व दिनांक 27.02.2023 को खारा पुलिस थाना जामसर जिला बीकानेर से आरोपीगणो 1. सुनील कुमार उर्फ सोनु उर्फ बाबा पुत्र गुरदीप सिंह बाजीगर उम्र 28 साल जाति बाजीगर निवासी 28 एल एल डब्ल्यु बनवाला पुलिस थाना हनुमानगढ़ सदर 2. जग्गासिंह पुत्र काकासिंह जाति मजबी सिख उम्र 34 साल निवासी बनवाला पुलिस थाना हनुमानगढ़ सदर 3. धर्मप्रीत सिंह उर्फ गौरी पुत्र सतपालसिंह जाति मजबीसिख निवासी बनवाला पुलिस थाना सदर हनुमानगढ़ जिला हनुमानगढ को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की व मुल्जिमानो से चौरी किया गया 27 किलो कैबिल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल भी बरामद किया गया है। आरोपीगणों से गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।
टीम सदस्य 1. श्री इन्द्र कुमार पुनि
2. श्री आनन्द सिंह एचसी 10
3. श्री रामनावस कानि 1394
पुलिस थाना