


सवांदाता
धर्मचंद सारस्वत
खारड़ा
बीकानेर जिले में
बिगड़े मौसम ने किसानों की चिंता बढ़ा दी. जिले भर में बारिश का दौर जारी रहा. इससे खेतों में लहराती फसल को नुकसान होने की संभावना बढ़ गई है. यहां 28 फरवरी से मौसम में परिवर्तन देखने को मिला है. तेज धूप के बाद अब बरसात की वजह से फसल को लेकर किसानों की मुसीबत बढ़ती जा रही है. जिले में इस वर्ष कई फसलों की अच्छी पैदावार होने की संभावना है, लेकिन इस मौसम को देखते हुए कई किसानों को नुकसान भी हो सकता है.
खारड़ा , राजेरा, हेमेरा, शेरेरा, आसेरा, रूपेरा, पूरेरा, भोजेरा, रूनिया बड़ाबास,पूनरासर,बिंझासर ,रानीसर के आसपास के क्षेत्र में बारिश और तेज हवा का दौर जारी है
*अगेती फसलों को हो सकता है नुकसान*
किसानो ने बताया कि बे-मौसम बारिश गेहूं, चने जैसी फसलों के लिए तो फायदेमंद है. लेकिन सरसों, मेथी ,जीरा, इस्बगोल आदि कई फसलों को काफी नुकसान हो सकता है. सरसों,जीरा की फसल में पकाव पर हैं, और आगामी दो दिन बरसात रही तो किसानों की सरसों की फसल नष्ट हो सकती है. वहीं पिछले साल अतिवृष्टि के कारण काफी की फसल खराब हो गई थी. वहीं जिले भर में आज दिन से हो रही बारिश और तेज हवा के कारण कई फसलें आड़ी पड़ चुकी हैं.
मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों तक आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है