Bikaner Live

फाग उत्सव की धूम इत्र गुलाब पुष्प और नृत्य के साथ खेला गया श्याम भक्तों द्वारा…

बीकानेर 1 मार्च 2023 फागुन का महीना रंगो का महीना हारे के सहारे लखदातार श्री श्याम बाबा का मेला इस मेले के साथ साथ फाग उत्सव का महत्व और भी अधिक हो जाता है छोटीकाशी बीकानेर में भी श्याम भक्तों श्रद्धालुओं द्वारा श्री श्याम बाबा का भजन कीर्तन संगीतमय फाग उत्सव का आयोजन पुरानी गिनानी स्थित धावड़िया मोहल्ला स्थित रामदेव मंदिर के प्रांगण में किया गया इस फाग उत्सव में महिलाओं बच्चियों और पुरुषों ने इत्र गुलाल गुलाब से बाबा को होली खिलाकर खूब नृत्य किया कार्यक्रम में पुरानी गिनानी के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों से महिलाएं कार्यक्रम का हिस्सा बनी कार्यक्रम का आयोजन श्री श्याम भक्त गोपाल तवर और उसकी टीम द्वारा किया गया! कार्यक्रम के समापन में सभी भक्तजनों को प्रसाद वितरण किया गया

खबर

Related Post

error: Content is protected !!