Bikaner Live

पीडीत नेताराम धेतरवाल के साथ साईबर फ्रोड हुए 60,000/- रूपये रिफण्ड

साईबर क्राईम रेस्पॉन्स सैल, बीकानेर पीडीत नेताराम धेतरवाल के साथ साईबर फ्रोड हुए 60,000/- रूपये रिफण्ड करवाये

दिनांक 11/4/2022 को पीडीत नेताराम धेतरवाल निवासी- सोनियासर पुलिस थाना – श्री डूंगरगढ़, बीकानेर ने सीसीआरसी को कॉल करके बताया कि मेने घर बनाने के लिए लोन लिया था उसी दिन मेरे पास दिनांक 10/04/2022 को एक नम्बर से कॉल आया और बोला की में आपकी स्कूल का टीचर बोल रहा हु तो मेने विश्वास में आकर बोल दिया है ठीक है बोलो क्या काम हे तो उसने बोला की में आपके अकाउंट में 20,000 रुपए भेज रहा हूँ। मुझे कल स्कूल में आकर दे देना तो मेने बोला ठीक हे भेज दो तो उस फ़ॉडर ने मेरे फोनपे नंबर पर एक लिंक भेजा और मेने उस लिंक पर क्लिक किया और मेरे आईसीआईसीआई बैंक अकाउन्ट से 60,000/- रूपये कट गये। जिस पर उक्त कंम्प्लेन प्राप्त होने पर साईबर क्राईम रेस्पॉन्स सैल के प्रभारी श्री देवेन्द्र उनि के नेतृत्व मे सीसीआरसी टीम मेम्बर श्री रामबक्स कानि. 1725 के द्वारा तकनीकी साधनों का उपयोग कर ट्रांजेक्शन्स को ट्रेस किया और उस अमाण्ट को होल्ड करवाया और दिनांक 02.03.23 को पीडीत नेताराम धेतरवाल के आईसीआईसीआई बैंक अकाउन्ट मे सारे 60,000/- रूपये रिफण्ड करवाये गये। जब पीड़ित के पास सारे रूपये रिफन्ड होने का मैसेज मोबाईल पर आया तो पीड़ीत नेताराम धेतरवाल ने सीसीआरसी कार्यालय आकर खुशी जाहिर करते हुए बीकानेर पुलिस का धन्यवाद दिया।

खबर

Related Post

error: Content is protected !!