
> पुलिस थाना नोखा की कार्यवाही
• पिकअप वाहन पर लगे डुए डीजे को किया गया सीज बीकानेर पुलिस द्वारा वाहनो पर डीजे लगाकर ध्वनी प्रदुषण करने वाले वाहनो के विरुध
लगातार की जा रही कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर तेजस्वनी गौतम आईपीएस द्वारा जिला बीकानेर में वाहनों पर मोबाईल डीजे सिस्टम लगाकर डीजे बजाने व ध्वनि प्रदुशण करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश फरमाये जाने पर श्री भवानीसिंह इन्दा आरपीएस वृताधिकारी नोखा के नेतृत्व में नोखा पुलिस द्वारा दौराने गस्त आज दिनांक 03. 03.2023 को एक पिकअप वाहन जिस पर मोबाईल डीजे सिस्टम लगा हुआ को दौराने चैकिंग नियमों का उल्लघंन करने पर वाहन पिकअप मय डीजे के सीज किया गया।