Bikaner Live

इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना
अनुजा निगम रविवार को लगाएगा शिविर….


बीकानेर, 4 मार्च। अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के युवाओं को इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ऋण उपलब्ध करवाने के लिए शिविर लगाए जाएंगे।
राजस्थान राज्य अनुसूचित जाति, जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम के सहायक परियोजना प्रबंधक डॉ. अरविंद आचार्य ने बताया कि योजना के तहत शहरी क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं, स्ट्रीट वेंडर और श्रमिकों को 50 हजार रुपये तक के ऋण बिना ब्याज एवम बिना गारन्टी के उपलब्ध करवाया जाता है। इसके मद्देनजर निगम द्वारा रविवार को जागरूकता शिविर का आयोजन ग्रामोदय विकास संस्थान जवाहर स्कूल के पास, भीनासर में प्रातः 11 से सायं 4 बजे तक किया जाएगा। इसमें अनुसूचित जाति वित्त एवम विकास आयोग के सदस्य सांगीलाल वर्मा और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पवार भी मौजूद रहेंगे। शिविर के दौरान योजना अंतर्गत ऋण हेतु नए आवेदन लिए जाएंगे। दस्तावेजों को पूर्ण करवाने के प्रक्रिया की जाकर मौके पर ही वित्तीय स्वीकृति जारी की जाएगी। साथ ही पूर्व में चयनित लाभार्थियों को ऋण वितरण का कार्य भी किया जाएगा।

खबर

Related Post

error: Content is protected !!