Bikaner Live

किसानों मजदूरों की दिल्ली रैली हेतु संयुक्त जिला कवेंसन संपन्न

बीकानेर 5 मार्च, अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन, अखिल भारतीय किसान सभा व सेंटर फॉर इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) का संयुक्त जिला कॉन्वेंसन मोहता भवन आनंद निकेतन में सीटू संयोजक मोहर सिंह, किसान सभा नेता अमर गिरी व खेत मजदूर यूनियन के ज़िला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाटी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, कवेंनसन के पर्यवेक्षक किसान सभा के प्रदेश सचिव छगन चौधरी व खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रामरतन बगरिया थे, कवेंनसन का उद्घाटन करते हुए कॉमरेड छगन चौधरी ने कहा है कि 5 अप्रैल को दिल्ली में किसानों व मजदूरों की संयुक्त रैली आयोजित की जा रही है जो देश की ऐतिहासिक रैली होगी, रैली में देश के विभिन्न हिस्सों से लाखों की संख्या में किसान व मजदुर भाग लेंगे, खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट बजरंग छींपा ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में पहली बार किसानों, मजदूरों व खेत मजदूरों की संयुक्त रैली हो रही है इस रैली का उद्देश्य देश में किसानों, मजदूरों व खेत मजदूरों की संयुक्त मांगों को एक मंच पर लाकर सरकार से मनवाना है, किसान सभा के ज़िला उपाध्यक्ष कॉ मोहन भादु ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बीकानेर से सैकड़ों की संख्या में किसान इस दिल्ली रैली में शामिल होंगे, सम्मेलन को राजेंद्र जाखड, रामप्रताप पटीर, कॉमरेड अंजनी कुमार शर्मा, हनुमान मेघवाल, छोगा राम तरड़, शिशपाल नायक आदि ने संबोधित किया, सम्मेलन में सर्वसम्मति से ज्यादा से ज्यादा संख्या में दिल्ली जाने का प्रस्ताव पारित किया, समेलन में समापन भाषण देते हुए खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रामरतन बगरिया ने दिल्ली रैली के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बिजली संशोधन विधेयक जनता के लिए बहुत घातक है उसको वापस लेना जरूरी है उन्होंने कहा कि न्यूनतम मजदूरी वर्तमान में 26 हजार रूपये प्रतिमाह होनी चाहिए, किसानों को समर्थन मूल्य मिलना चाहिए, खेत मजदूरों को भी निशुल्क भूमि आवंटित होनी चाहिए, ऐसी मांगों को लेकर वर्गीय एकता के लिए 5 अप्रैल की रैली मील का पत्थर साबित होगी, सम्मेलन का संचालन किसान सभा के ज़िला सचिव जेठा राम लाखुसर व सीआईटीयू के नेता ओमप्रकाश शर्मा ने किया, सम्मेलन में दिल्ली रैली के पोस्टर का भी विमोचन किया गया,

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!