
महिला पतंजलि योग समिति एवं मधुबन मंडल बीकानेर एवं सोशल मीडिया प्रभारी राजस्थान सुनिता जी गुर्जर के संयुक्त तत्वाधान में आज 5 मार्च 2023 को पवन पुरी दक्षिण विस्तार के मधुबन पार्क में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं होली स्नेह मिलन का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।

वरिष्ठ नागरिक धर्म चंद जी जैन ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया मुख्य अतिथि अजंता जी गहलोत व्याख्याता महारानी सुदर्शना कॉलेज ने योग का महत्व पर प्रकाश डाला बताया । जिला प्रभारी उमा शर्मा ने सूक्ष्म व्यायाम करवाएं डॉ बबीता जैन व्याख्याता डूंगर कालेज ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।कार्यक्रम कार्यक्रम में 50 से अधिक बहनों वह माताओं ने भागीदारी निभाई सभी ने होली के
भजनों और नृत्यों का आनन्द लिया । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए
बहन इंदु जी, ऋतु जी, अजंता जी, सुरभि जी, सीमा जी का हृदय से धन्यवाद ।🙏💐💐💐