



रंगों के त्योहार होली का इंतजार हर किसी को बेसब्री से था. इस वर्ष भारत में होली रंग का खेल 7 मार्च और 8 मार्च मैं अलग-अलग क्षेत्रों के हिसाब से खेला जा रहा है राजस्थान में 7 मार्च को रंगो भली होली खेली जा रही है छोटी काशी बीकानेर में पूरे हर्षोल्लास के साथ लोग होली मनाई जा रही है देश में मनाए जाने वाले सभी त्योहारों में होली प्रमुख पर्व में से एक है. हिंदू पंचांग के अनुसार, होली फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. होली पर बच्चे हों या बड़े, हर कोई एक-दूसरे को लाल, गुलाबी, हरे, नीले, पीले रंगों में सराबोर कर देने का मौका ढूंढते रहते हैं. होली के पर्व में कुछ ऐसी बात होती कि इस दिन लोग गिले-शिकवे, जात-पात भूलकर एक-दूसरे के गले लगकर इस त्योहार को झूमकर एंजॉय करते हैं.

श्रवण जाट चाडी नर्सिंग ऑफिसर
नर्सिंग संगठन बीकानेर : जिला सचिव/मीडिया प्रभारी की ओर से होली की हार्दिक शुभकामनाएं | मेरी कामना है कि रंगो भरा ये त्यौहार आपके परिवार के लिए खुशियां लेकर आए | अपने स्वजनों के साथ उत्साह के संग त्यौहार का आनंद लें