Bikaner Live

राजीव गांधी युवा वॉलियंटर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित…


बीकानेर, 14 मार्च। राजीव गांधी युवा मित्र इन्टर्नशिप कार्यक्रम के तहत राजीव गांधी युवा वॉलियंटर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को बीकानेर पंचायत समिति सभागार में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी महावीर प्रसाद ओझा ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी ने अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने और पात्रजनों को इन योजनाओं का लाभ दिलाने का आह्वान किया। इस संबंध में वॉलिंटर्स के साथ संवाद भी किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर छगनाराम मेघवाल ने कहा कि कई बार जानकारी के अभाव में आमजन योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते। वॉलियंटर्स आमजन को यह जानकारी उपलब्ध करवाएं, जिससे कोई भी पात्र इनसे वंचित नहीं रहे।
समाज कल्याण विभाग की प्रतिनिधि सोनिका ने विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा वरिष्ठ सहायक रोहित कुमार मारू ने जन-आधार एवं जन्म-मृत्यु पंजीयन के बारे में बताया।

aone

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: