
देशनोक अग्निकांड में बेघर हुए सुरता राम नायक का नेहरू बस्ती देशनोक में दिनांक 3 नवंबर 2022 को हुए अग्निकांड में गरीब किसान सुरता राम नायक का आशियाना संपूर्ण सामान सहित जलकर भस्म हो गया !
उन विषम परिस्थितियों में आवश्यक सामान का सहयोग अपना घर वृद्धआश्रम बीकानेर द्वारा प्रदान किया गया !जन सहयोग से इस असहाय, बेघर के लिए सबने मिलकर आशियाने का नवनिर्माण कर मानवता का धर्म अदा किया है नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश जी मूंदड़ा ने बताया सुबह 10:00 बजे इस आशियाने का लोकार्पण
श्रीमान मेघराजजी कातेला दिया जाएगा