Bikaner Live

इनटेक ने पूर्व राजमाता श्रीमती सुशीला कुमारी को दी श्रद्धांजलि….

बीकानेर, 16 मार्च। इन्डियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्टस एण्ड कल्चरल हैरिटेज की ओर से जूनागढ़ में गुरूवार को पूर्व राजमाता श्रीमती सुशीला कुमारी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र विधायक सुश्री सिद्विकुमारी को संवदेना सदेश दिया। इनटेक की आजीवन सदस्य रही पूर्व राजमाता के बीकानेर के प्रति लगाव और सेवा भावना का स्मरण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इनटेक के कन्वीनर पृथ्वीराज रतनू, डिप्टी कन्वीनर अरूण प्रकाश गुप्ता, सुधा आचार्य, एम.एल. जांगिड़, सुनील बांठिया, ओ.पी. शर्मा, दिनेश चंद्र सक्सेना, मनमोहन कल्याणी, गोविन्द श्रीमाली, शिवप्रसाद गौड़, देवी सिंह राजपूत, विजेन्द्र सिंह राठौड़, कमल नयन शुक्ला, सोनू सोलंकी ने पुष्पांजलि अर्पित कर संवेदना व्यक्त की।

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!