Bikaner Live

17 से 31 मार्च तक जमा होंगे अग्निवीर वायु भर्ती के ऑनलाइन आवेदन….

फाइल इमेज

बीकानेर, 17 मार्च। भारतीय वायु सेना में अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर वायु भर्ती प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन आवेदन 17 मार्च से 31 मार्च तक जमा करवाए जा सकेंगे।

5 ए एस सी ए एफ के विंग कमांडर कमांडिंग ऑफिसर अभिषेक सिंह ने बताया कि भारतीय वायु सेना में इस आवेदन के लिए साढे़ 17 से 21 वर्ष आयु के( 26 दिसंबर 2002 से 26 जून 2006 के बीच जन्मे) अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार पात्र हैं।आवेदक का 12वीं कक्षा, विज्ञान संकाय में गणित, भौतिक, अंग्रेजी विषय एवं कला तथा वाणिज्य संकाय में किसी भी विषय के साथ 50 प्रतिशत अंकों एवं अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। 3 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक तथा 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार भी आवेदन के पात्र हैं। भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट से हासिल की जा सकती है। उन्होंने बताया कि आवेदक 17 मार्च प्रातः 10 बजे से 31 मार्च शाम 5 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं।

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!