Bikaner Live

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा बैठक आयोजित
बकाया प्रकरणों को जल्द निस्तारित करने के निर्देश

बीकानेर, 17 मार्च ।जिला कलक्टर भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना डीजीआरसी की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बीमा कंपनी यूनिवर्सल सोम्पो को खरीफ 2020 से खरीफ 2022 तक के बकाया रहे सभी क्लेम का जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि रबी 2022 – 23 की समस्त पॉलिसियों को अप्रूव्ड करके किसानों को उपलब्ध करवाया जाए।
जिला कलक्टर ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के कारण हुए व्यक्तिगत फसल नुकसान से जुड़े आवेदनों का भी जल्द से जल्द सर्वे करवाया जाए जिससे किसानों को समय पर फायदा दिलवाया जा सके।
बैठक में कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कैलाश चौधरी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रगति से अवगत करवाया। । इस अवसर पर सहायक निदेशक भैराराम गोदारा, कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत, सांख्यिकी अधिकारी डॉ. मानाराम जाखड़ सहित विभिन्न बैंकों के प्रबन्धक, लीड बैंक प्रबंधक कृष्ण कुमार, यूनिवर्सल सोम्पो बीमा कंपनी स्टेट हेड सरथ, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर नितेश राय , जिला इंचार्ज रत्नेश त्यादि उपस्थित रहे।

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!