
बीकानेर, 17 मार्च। नगर पालिका, देशनोक में डेयरी बूथ आवंटन हेतु बैठक का आयोजन पालिका सभागार में किया गया।
मोहन सिंह चौधरी प्रभारी विपणन उरमूल डेयरी ने बताया कि सरकार द्वारा जनता को शुद्ध उत्पाद उपलब्ध करवाने एवं रोजगार सर्जन की दृष्टि से पूरे राज्य में डेयरी बूथों का आवंटन किया जा रहा है ।
देशनोक में भी प्राप्त आवेदनों के आधार पर नियमानुसार डेयरी बूथ आवंटित करके तथा आगामी आवेदनों पर अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करके उरमूल डेयरी को भिजवाने का निर्णय लिया गया ।
बैठक में ओमप्रकाश मून्धड़ा अध्यक्ष नगर पालिका देशनोक, बृजेश कुमार सोनी अधिशासी अधिकारी, महावीर प्रसाद नायब तहसीलदार, मोहन सिंह चौधरी प्रभारी विपणन एवं रूपाराम थानाधिकारी, देशनोक उपस्थित रहे।