

आज शकुंतला भवन स्थित आरएसएस कार्यालय में विश्वहिंदू परिषद की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें आगामी कार्यक्रम हनुमान जन्मोत्सव की तैयारियों को लेकर विमर्श व चिंतन कर कार्यकर्ताओं को कार्य विभाजन किया गया जिसमें विहिप के संरक्षक श्री अशोक परिहार,महानगर अध्यक्ष अनिल शर्मा, प्रान्त सुरक्षा प्रमुख व विभाग बजरंगदल संयोजक दुर्गा सिंह शेखावत ने कार्यकर्ताओं को हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित शोभा यात्रा के निमित्त व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी। बैठक में प्रान्त मीडिया प्रभारी चेतन पंवार,बजरंग तंवर, ऋषि पारीक,लक्ष्मण उपाध्याय,बसंत जी शर्मा, HK व्यास, विशाल सोनी,विजय कपूर, प्रवीण घीया आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।