Bikaner Live

आपदा प्रबंधन मंत्री ने बराला में ग्राम पंचायत भवन एवं मल्टीपरपज हाॅल का किया उद्घाटन…


बीकानेर, 19 मार्च। आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल ने रविवार को ग्राम पंचायत बराला में नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन एवं मल्टीपरपज हॉल का उद्घाटन किया। यह भवन 35 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है।
इस अवसर पर श्री मेघवाल ने कहा कि पंचायत भवन बनने से स्थानीय लोगों के प्रशासनिक कार्य और अधिक आसानी से होंगे। यह भवन मिनी सचिवालय के रूप में कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में संसाधनों की कमी नहीं आने दी जाएगी। आवश्यकता के अनुसार यहां अन्य कार्य करवाए जाएंगे।उन्होंने कहा कि हाल के बजट में खाजूवाला क्षेत्र में नहरी खालों की मरम्मत के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 50 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। इससे नहरी तंत्र सुदृढ़ होगा और अंतिम छोर तक पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।
आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख तक इलाज नि:शुल्क हो रहा है। क्षेत्र में 30 मिडिल स्कूल, पूगल में उप जिला अस्पताल, बराला में उप स्वास्थ्य केंद्र खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यहां पशु उप स्वास्थ्य केंद्र खुलवाया जाएगा। आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घर में पानी के कनेक्शन दिए जा रहे हैं। क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है, जिससे लोगों को सुगम और सुरक्षित यातायात सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि बराला से बरजू सड़क का निर्माण किया जाएगा।
जिला परिषद सदस्य सरिता चौहान ने कहा कि खाजूवाला क्षेत्र में विकास की लहर चल रही है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में चल रही योजनाएं आमजन को लाभ पहुंचा रही हैं। उन्होंने कहा कि बेटियों को शिक्षा के अधिक से अधिक अवसर देना बहुत जरूरी है। उन्होंने आह्वान किया कि बेटे और बेटी में भेदभाव ना हो तथा समानता की शुरुआत घर से ही हो। उन्होंने नारी सशक्तिकरण पर जोर दिया। शुरुआत में आपदा प्रबंधन मंत्री ने कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. भीमराव अंबेडकर की तैल चित्र पर पुष्प एवं माला पहनाकर की।
मंत्री मेघवाल का हुआ भव्य अभिनंदन
बराला पहुंचने पर श्री मेघवाल का भव्य स्वागत किया गया। उन्हें डॉ. भीमराव अंबेडकर की कांस्य प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया। आमजन ने आपदा प्रबंधन मंत्री को मालाएं पहनाकर स्वागत किया और राज्य सरकार की योजनाओं के लिए आभार जताया।
इस दौरान पूगल उपखंड अधिकारी सीता शर्मा, तहसीलदार रामेश्वर लाल, विकास अधिकारी राजेंद्र जोइया, सत्तासर सरपंच बरकत अली, खारवाली सरपंच काले खां, कंकराला सरपंच मोडाराम नायक, नाडा सरपंच छगनलाल, थारूसर सरपंच हाकम खां, जालवाली सरपंच फारुख नायच, आसाराम, गिरधारी लाल, मंजूर अली मेमे खां, किशन लोथिया, बाबूलाल मेघवाल, हंसराज कस्वां, रामलाल नायक, रामेश्वर लाल गोदारा, ओम प्रकाश, ईश्वर राम, हनुमान सिंह सांखला, हजारी राम, उदाराम, लक्ष्मणराम, हरि सिंह, नत्थू खान, चंद्र सिंह, पूनमराम, जैसाराम, दीपाराम, करणाराम, शालू राम सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
मंच संचालन रामेश्वर लाल ने किया।

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!