Bikaner Live

बार एसोसिएशन बीकानेर ने लिया दिल्ली कुच का निर्णय



बीकानेर दिनांक 20.03.20231 बार एसोसिएशन, बीकानेर की कार्यकारिणी की मीटिंग बिहारी सिंह राठौड़ अध्यक्ष एवं बार कौंसिल सदस्य कुलदीप शर्मा की अध्यक्षता में आहुत की गई। मीडिया प्रभारी अनिल सोनी ने बताया कि मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए बिहारी सिंह राठौड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि वकीलों की लोकल वेलफेयर स्कीम को मजबूत किया जावेगा तथा साथ ही प्रत्येक अधिवक्ता के इंश्योरेन्स करने का प्रयास किया जावेगा एवं हाईकोर्ट बेंच बीकानेर संभाग में स्थापित करवाने हेतु आन्दोलन को और तेज किया जायेगा तथा एक प्रतिनिधिमण्डल शीघ्र ही दिल्ली जाकर विधि मंत्री से इस संबंध में वार्तालाप करेंगे। एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू किये जाने एवं एड्वोकेट्स कॉलानी स्थापित किये जाने पर भी काफी चर्चा की गई तथा साथ ही ई-कोर्ट सिस्टम को पूर्णरूप से सुचारू किये जाने एवं फैसले को फैसले की दिनांक को ही ऑनलाईन अपलोड किये जाने के बारे में महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के सदस्य कुलदीप शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि बार कौंसिल ऑफ राजस्थान पूरी तरह से एडवोकेट्स प्रोटेक्शन बिल को लागू किये जाने को लेकर प्रतिबद्ध है और लगातार सरकार एवं संघर्ष समिति के सदस्यों के सम्पर्क में है तथा साथ ही दिनांक 21.03.2023 को ही बिल लागू होने की प्रबल संभावना बताई गई। पूर्व अध्यक्ष मुमताज अली भाटी ने बार एसोसिएशन, बीकानेर के वित्तिय विभाग को मजबूती दिये जाने पर चर्चा की। मीटिंग में वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र वर्मा, प्रवक्ता अरविन्द सिंह शेखावत, कोषाध्यक्ष आसु प्रकाश पारीक, सह-सचिव मनोज विश्नोई ( अलाय), शांति शर्मा, ओ.पी. हर्ष, कमलनारायण पुरोहित, जगदीश सेवग, विवेक शर्मा, धनराज सोनी, शिवचन्द भोजक, चतुर्भुज सारस्वत, लालचन्द सुथार, महावीर सोलंकी ने भी अपने-अपने विचार रखे तथा अन्त में सचिव हितेश छंगाणी ने सभी उपस्थित अधिवक्तागण का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान मीटिंग में उपाध्यक्ष साजिद मकसूद, मीडिया प्रभारी अनिल सोनी, करण सिंह तंवर, दामोदर लाल शर्मा, त्रिलोक नारायण, सुरेश श्रीमाली, चन्द्रप्रकाश कुकरेती, यशपाल तंवर, सुखदेव व्यास, ओमप्रकाश जोशी, रघुवीर सिंह हुडेरा, संजय गौतम, मदन सुरोलिया, लक्ष्मण कुमार नायक, मनोज सुथार, ओमप्रकाश जोशी, रिछपाल सिंह राठोड़, नन्दकिशोर जाजड़ा, पवन कुमार स्वामी, अनिल कुमार बिश्नोई, सुरेश श्रीमाली, महावीर चन्द तंवर, धनराज, शैलेन्द्र शर्मा, जयदीप सिंह राजवी, हरनाथ सिंह राठौड़, नवनीत सैन, रवैल भारतीय, महेन्द्र सिंह सिसोदिया, सुदर्शन भगत, मोतीसिंह राठोड़, कपिल नारायण, श्यामबाबू, अतुल भटनागर, कमल कुमार, सुरेश नारायण पुरोहित, गिरधर जोशी, महेन्द्र सिंह, प्रदीप कुमार खत्री, घनश्याम परिहार, अनिल तंवर, सलावत खान, संदीप शेखावत, लालदास स्वामी, अक्षयराज सिंह चौहान, योगेश पारीक, चन्द्रशेखर हर्ष, प्रेम कुमार आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।

aone

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: