Bikaner Live

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना(एकीकृत राजपूत युवा संगठन)के प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त समाजसेवी ठाकुर दिनेश भदौरिया….

जयपुर सर्व समाज,36 कौमों के देश के सबसे बड़े संगठन श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना(एकीकृत राजपूत युवा संगठन)के प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किए गए ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया,, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष से प्राप्त पत्र के अनुसार बीकानेर के वरिष्ठ समाजसेवी हर धर्म ,वर्ग,जाती, समुदाय, के हर पल हर क्षण में सहयोगी, टीम सावधान इण्डिया077 के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष रक्क्त दाता ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया वर्तमान में जिला महामंत्री श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना बीकानेर को सेना के सुप्रीमो दादा सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के आदेश अनुसार ,सेना के राष्ट्रीय सचिव श्री उमराव सिंह जोधा के द्वारा ठाकुर भदौरिया को सेना के राजस्थान प्रदेश के प्रवक्ता पद पर नियुक्ति प्रदान की गई,, हाल ही में गोगामेड़ी जी के बीकानेर दौरे के दौरान उनके साथ आये सेना के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री योगेंद्र सिंह कटार, श्री उमराव सिंह जोधा आदि व सेना के जिला स्तर के पदाधिकारियों सहित श्री बीकानेर देहात अद्यक्ष श्री क्षेलु सिंह भाटी, बरसलपुर, की अनुसंसा तथा ठाकुर भदौरिया के द्वारा सर्व समाज को दी जा रही अनुकरणीय सेवाओं से प्रभावित होकर आज उनको सेना के राजस्थान प्रान्त के प्रदेश प्रवक्ता की नियुक्ति प्रदान कर राजपूत समाज सहित हर वर्ग की सेवा सुसेवा, करने के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है ठाकुर भदौरिया ने दादा सुखदेव सिंह जी सहित समस्त वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार जताया व पूर्ण आश्वासन दिया कि मैं आप लोगों के आदेशों की पालना करते हुए श्री राष्ट्रीर्य राजपूत करणी सेना के गौरव को बढ़ाने हेतु कृत संकलित रहूँगा!

aone

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: