
राजस्थान बीजेपी संगठन में बड़ा उलटफेर हुआ है. सतीश पूनिया की जगह चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी को प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है. भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति की है. वहीं सम्राट चौधरी को बिहार भाजपा का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है. वीरेंद्र सचदेवा को दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वहीं मनमोहन सामल को ओडिशा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेशाध्यक्षों का मनोनय किया है.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को बिहार विधान परिषद के सदस्य और पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी को पार्टी की बिहार इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया. पार्टी ने चितौड़गढ़ से सांसद चंद्र प्रकाश जोशी (सी पी जोशी) को भाजपा की राजस्थान इकाई का अध्यक्ष बनाया है. पार्टी महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी अलग-अलग विज्ञप्तियों के मुताबिक दिल्ली भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष और ओडिशा के पूर्व मंत्री व वरिष्ठ नेता मनमोहन सामल को प्रदेश इकाई के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है.