
पतंजलि योग समिति व युवा भारत स्वाभिमान बीकानेर के तत्वावधान मे आज शहीद दिवस पर भारत के वीर सपूत भगत सिंह राजगुरू सुखदेव जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनको नमन किया।
कार्यक्रम मे पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी हितेंद्र मारू जिला सह प्रभारी शुभम स्वामी युवा भारत जिला प्रभारी भवानी शंकर सांखला सह प्रभारी नंदु जी युवा भारत मीडिया प्रभारी नवरत्न स्वामी व छात्र छात्राओं को शहीदों के बलिदान से अवगत कराया।
कार्यक्रम में गायत्री मुस्कान हेमलता खुशबु मनीष चौहान सहित अन्य योग साधक भी उपस्थित रहे।
स्थान धर्म नगर द्वार के अंदर गीता रामायण पाठशाला बीकानेर