Bikaner Live

नगर पालिका देशनोक को भूमि नीलामी से हुई 2.92 करोड़ रुपए आय….


बीकानेर, 27 मार्च । नगर पालिका देशनोक ने सोमवार को भूमि की नीलामी से 2.92 करोड़ रुपए की आय अर्जित की।
नगर पालिका ने भोलेनाथ छात्रावास के पीछे स्थित भूमि की नीलामी प्रक्रिया के दौरान 19 से 23 तक (5) व्यवासियक प्लाट एवं 14 से 23 तक (10) आवासीय प्लॉटों की नीलामी की।
निलामी में पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा, अधिशाषी अधिकारी बृजेश कुमार सोनी, नायब तहसीलदार महावीर प्रसाद व वरिष्ठ पार्षद गंजानन्द स्वामी, जगदीश शर्मा, सहस्त्र किरण देपावत, हंसाराम मेघवाल, रमेश कुमार उपाध्याय, गोपालराम मेघवाल, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि माधोंदान चारण, पार्षद नेता प्रतिपक्ष एडवोकेड गिरीश हिन्दुस्तानी, पार्षद प्रतिनिध सीए श्याम मून्धड़ा, एवं मूलचन्द जोशी कार्यवाहक सहायक लेखाकार, निलामी प्रभारी सुनील चौधरी व अन्य कर्मचारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश मूंधड़ा ने बताया कि जनता में नीलामी के प्रति भारी उत्साह देखा गया। नीलामी से प्राप्त राजस्व से पालिका के विकास की गति बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि पंजाब नेशनल बैक की टीम द्वारा नीलामी के दौरान काउण्टर की सुविधा प्रदान की गई एवं ऋण देेने के सन्दर्भ में जानकारी दी गई।

aone

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: