Bikaner Live

बजट में घोषित सफाई कर्मचारियों की भर्ती वाल्मीकि वित्त विकास बोर्ड का गठन का ज्ञापन- सुरेश अंबेडकर अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस संगठन मंत्री…

बीकानेर 28 मार्च 2023 अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेश अंबेडकर ने डूंगर कॉलेज बीकानेर प्रवास पर राज्य के मुख्यमंत्री माननीय अशोक गहलोत को बजट में घोषित सफाई कर्मचारियों के 30,000 भर्ती तत्काल लेने के के लिए ज्ञापन दिया तथा कांग्रेस चुनाव पिछले विधानसभा में राज्य कांग्रेश के घोषणा पत्र में यह लिखा था अगर कांग्रेस आएगी तो बाल्मीकि वित्त विकास बोर्ड का गठन भी होगा किंतु यहां नहीं होने से पूरे राजस्थान में वाल्मीकि जाति में भारी आक्रोश है इसलिए कई कार्यकर्ताओं को यह भी कहा की वाल्मीकि जाति जो हमेशा कांग्रेश की नीव का पत्थर 1977 में मानती आई है आने वाले बाल्मीकि जाति के युवाओं में भारी आक्रोश से अवगत कराया और कहा कि तत्काल आयोग का गठन करें तथा डॉक्टरों की हड़ताल का भी विरोध जताया और राज्य कर्मचारियों के 46 दिन की हड़ताल का वेतन काटा था उत्तरण का विवेचन करना चाहिए और मेडिकल काउंसिल में इनके रजिस्ट्रेशन खारिज किए जाने चाहिए गरीब को सड़कों पर मरने के लिए डॉक्टर छोड़कर जो निकले हैं इंसानियत तक भूल चुके हैं आरजीएस और जो कांग्रेसी द्वारा बुलाया गया वह गरीब आदमी के लिए ज्यादा फायदेमंद है इसलिए इन डॉक्टरों को पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की लता प्रदेश में नगर निगम और बालिकाओं में पदों नीतियों की मांग की और ज्ञापन देने वालों में जयदीप सिंह जावा देवानंद सांवरिया जवाहरलाल तेजी डॉ बी आर जे दिया शेर सिंह जावा शंकर नायक जिला अध्यक्ष श्री भोजराज जांगरा हरी शंकर नायक आदि कार्यकर्ताओं ने देश का नेता कैसा हो राहुल गांधी जैसा हो अशोक गहलोत जिंदाबाद जिंदाबाद गगनभेदी नारे लगाए प्रतिनिधिमंडल ने

aone

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: