
> 01 साल से फरार स्थाई वांरटी पप्पुसिंह गिरफ्तार
> वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई कार्यवाही
श्री ओमप्रकाश आई पी एस महानिरीक्षक पुलिस रैंज बीकानेर, तेजस्वनी गौतम आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर के आदेशानुसार वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान व अभियान को सफल बनाने हेतु श्री सुनील कुमार आर पी एस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व श्री नोपाराम भाकर आर पी एस वृताधिकारी लुनकरणसर जिला बीकानेर द्वारा भी समय-समय पर निर्देशित किया जा रहा था।
जिस पर अभियान के दोरान लगातार कार्यावाही करते हुए थानाधिकारी श्री इन्द्र कुमार पु. नि. ने श्री सुरजाराम सउनि के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर स्थाई वारन्टीयो की गिरफ्तार हेतु निर्देशित किया जिस पर टीम द्वारा प्रभावी आसुचना एकत्रीत करते हुए काफी प्रयासों के बाद दिनांक 29.03.2023 को स्थाई वारन्टी पप्पु सिंह पुत्र भंवर सिंह जाति राजपुत उम्र 21 साल निवासी बंगलानगर बीकानेर को सब्जी मण्डी के • सामने पुगल रोड बीकानेर से गिरफ्तार किया गया। वारन्टी पिछले एक वर्ष से फरार चल रहा था। टीम सदस्य
श्री इन्द्र कुमार पुनि श्री सुरजाराम सउनि श्री नरेश कुमार एचसी 222, श्री शिशपाल कानि 1138, श्री भंवरलाल कानि 524, श्री जोधाराम कानि 352, श्री अजय छापौला कानि 1247, श्री कैलाश प्रसाद कानि 367, सुश्री रानी मकानि 2301