
★ पुलिस थाना छतरगढ द्वारा किया गया आयोजन
> थाना परिसर में आयोजित मीटिंग में सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक व अन्य मौजिज व्यक्ति रहे उपस्थित
> दिनांक 30.03.2023 को कस्बा छतरगढ़ में आयोजित भगवान राम की शोभा यात्रा के मध्यनजर दिये आवश्यक दिशा निर्देश
2/4
मौर
श्री ओमप्रकाश आईपीएस पुलिस महानिरीक्षक रेंज बीकानेर व तेजस्वनी गौतम पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशानुसार थानाधिकारी जयकुमार उनि के द्वारा दिनांक 30.03.2023 को कस्बा छतरगढ भगवान राम की शोभा यात्रा रैली के आयोजन के मध्यनजर थाना परिसर में C.L.G पुलिस मित्रो की मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में सीएलजी सदस्य व ग्राम व्यक्ति उपस्थित रहे । सीएलजी सदस्यों व ग्राम रक्षकों को दिनांक 30.03.2023 को कस्बा छतरगढ में भगवान राम की शोभा यात्रा रैली के आयोजन में किसी प्रकार की जातिगत टिप्पणी नही करने, सभी समुदायों का मान सम्मान करने, शोभा यात्रा में डिजे नहीं बजाने की हिदायत दी गई। उपस्थित सभी सदस्यों से आपसी सोहार्द व भाईचारा बनाये रखने की अपील की गई। साम्प्रदायिक अफवाहों नहीं फैलाने की अपील की गई। मीटिंग में उपस्थित सीएलजी सदस्यो, ग्राम रक्षकों, पुलिस मित्र को सडक दुर्घटना से बचाव के उपाय व दुर्घटना में हुए घायलों को नजदीकी चिकित्सालय पहुंचाने, यातायात नियमों की जानकारी, युवाओं में बढ़ रहे नशे की प्रवृति की रोकथाम, ऑनलाईन फ्रॉड, साईबर ठगी से बचाव व रेसपॉन्स नम्बरो से अवगत करवाया गया तथा कानूनी क्ष
सहायता संबंधीत जानकारियां दी गई। भगवान राम की शोभा यात्रा में सभी को आपसी सदभाव एवं सामाजिक समरसता बनाये रखने की समझाईश की गई।