10 साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार पुलिस थाना नापासर

688 पव्वे अवैध देशी शराब व 60 बोतल बीयर बरामद
> पुलिस थाना जामसर की कार्यवाही
> आरोपी नारायणसिंह के घर से 688 पव्वे अवैध देशी शराब व 60 बोतल बीयर बरामद
> लगभग 50 हजार रुपये की अवैध देशी शराब व बीयर की गई बरामद > फरार आरोपी नारायणसिंह के विरुध मुकदमा दर्ज किया जाकर तलाश जारी
श्री ओमप्रकाश आई पी एस महानिरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर, तेजस्वनी गौतम आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर के आदेशानुसार अवैध मादक पदार्थ व अवैध शराब तस्करी पर रोक हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान व अभियान को सफल बनाने हेतु श्री सुनील कुमार आर पी एस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व श्री नोपाराम भाकर आर पी एस वृताधिकारी लुनकरणसर जिला बीकानेर द्वारा भी समय-समय पर निर्देशित किया जा रहा था।
जिस पर अभियान के दोरान लगातार कार्यावाही करते हुए थानाधिकारी श्री इन्द्र कुमार पु.नि. ने श्री सुरजाराम सउनि के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर अवैध शराब तस्करी पर कार्यावाही हेतु निर्देशित किया जिस पर टीम द्वारा आसुचना संकलन करने हुए व मुखबरी तंत्र के माध्यम से सूचना एकत्रीत कर आज दिनांक 29.03.2023 को खारा रोही मे नारायण सिंह पुत्र मल्लसिंह निवासी रोही खारा की ढाणी में से 688 पव्वे देशी शराब व 60 बोतले बीयर की बरामद करने मे सफलता हासिल की है। आरोपी नारायण सिंह अपने खेत के रास्तो का फायदा उठाकर भाग गया जिसकी तलाश जारी है। जिस पर मुकदमा राजस्थान आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया जाकर अनुसंधान थानाधिकारी इन्द्र कुमार पुनि द्वारा किया जा रहा है।फरार आरोपी नारायण सिंह को प्रकरण मे नामजद आरोपी रखा गया है जिसकी तलाश जारी है। टीम सदस्य
श्री इन्द्र कुमार पुनि, श्री सुरजाराम सउनि, श्री नरेश कुमार एचसी 222, श्री भंवरलाल कानि 524, श्री जोधाराम कानि 352, श्री अजय छापौला कानि 1247, सुश्री रानी मकानि 2301
पुलिस थाना नापासर
10 साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार
> पुलिस थाना नापासर की कार्यवाही
> 10 साल से फरार स्थाई वांरटी गुरुनामसिंह गिरफ्तार
> वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई कार्यवाही
श्री ओमप्रकाश आई.पी.एस. महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेन्ज बीकानेर, तेजस्वनी गोतम आई.पी.एस. जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बीकानेर श्री हरि शंकर आई.पी.एस. व वृत्ताधिकारी वृत्त सदर बीकानेर श्रीमती शालिनी बजाज आर.पी.एस. के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी महेश कुमार पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान वांछित अपराधियों की गिरफतारी के तहत पुलिस थाना नापासर की टीम द्वारा आसूचना संकलन कर दिनांक 28.03.2023 को 10 साल से फरार चले स्थाई वारण्टी गुरुनाम सिंह पुत्र श्री सरदार सिंह जट उम्र 52 वर्ष जाति सिख निवासी टिब्बी पुलिस थाना टिब्बी जिला हनुमानगढ़ को गिरफतार किया गया।