Bikaner Live

RTH बिल के विरोध में चिकित्सक वर्ग के साथ सर्व समाज आमजन जागरूकता रैली….

आज दिनांक 31 मार्च 2023 को शाम 5:15 बजे RTH बिल के विरोध में चिकित्सक वर्ग के साथ सर्व समाज आमजन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया ।


इस रैली में विभिन्न समाज व चिकित्सा वर्ग के 4000 से अधिक व्यक्ति रेलवे रोड पर एकत्रित हुए ,जहां से रैली के रूप में सुगनी देवी अस्पताल, बड़ा बाजार ,रांगड़ी चौक, ठठेरा मोहल्ला ,सिटी कोतवाली से होते हुए जेल वेल तक पहुंचे ।रैली में RTH बिल के विरोध में जन जागरूकता के लिए पेमपलेट्स का वितरण किया गया तथा आम जनता को संवाद के माध्यम से RTH बिल से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। इस रैली को आमजन का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ तथा रैली के मार्ग में सर्व समाज द्वारा पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया गया ।आम जनता द्वारा रैली में सम्मिलित आमजन व चिकित्सकों के लिए जगह-जगह जलपान ,शर्बत व अन्य व्यवस्थाएं की गई । विभिन्न जगहों पर चिकित्सक बंधुओं को माला पहनाकर आंदोलन को भरपूर समर्थन दिया गया।
सादर प्रकाशनार्थ।

aone

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: