जस्सूसर गेट के बाहर महेश्वरी सदन मैं जस्सूसर गेट निवासी स्व: मूलचंद जी बिहाणी परिवार की ओर से श्रीमती राधा देवी बिहाणी की स्मृति में श्रीमद भागवत सप्ताह कथा का सात दिवसीय आयोजन चल रहा है। आज कथा के पांचवे दिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ नंदोत्सव मनाया गया। कथा का वाचन पंडित श्री पुरुषोत्तम जी व्यास के मुखारविंद से हो रहा है। कथा स्थल पर बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बुजुर्ग मन लगाकर कथा सुनते हैं और नियमित रूप से आते भी हैं। कथा में आने वाले सभी लोगों के लिए खान-पान की भी सुविधा रखी है। कथा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे एवं 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक चलती है। पंडित पुरुषोत्तम जी व्यास कथा के लिए मशहूर है वै जब भी कथा का वाचन करते हैं तो श्रद्धालु श्रोतागण मन लगाकर कथा को सुनते हैं और कथा में बताई जाने वाली बातों का अमल भी करते हैं।
