Bikaner Live

माडिफाईड पिकअप मय डी. जे. जब्त

> पुलिस थाना पुगल की कार्यवाही



> यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर माडिफाइड पिकअप जब्त

> पिकअप में लगा था डी. जे. साउंड

श्री ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रैंज बीकानेर, तेजस्वनी गौतम आईपीएस पुलिस अधीक्षक महोदय बीकानेर के निर्देशानुसार पुलिस मुख्यालय द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत श्री सुनील कुमार आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बीकानेर तथा श्री विनोद कुमार आरपीएस पुलिस उप-अधीक्षक वृत्त खाजूवाला निकट सुपरविजन में थाना पर गठित टीम सर्व श्री जेठाराम सउनि, राजेन्द्र कुमार हैडकानि 224, कुलदीप कानि 2090, जगदीश कानि 2010 प्रेमचंद कानि डीआर 668 द्वारा आरडी 682 चौराहा पर नाकाबंदी के दौरान पिकअप जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन कर मॉडीफाई कर डीजे साउण्ड लगे हुए को नियमानुसार जब्त किया गया।

गठित टीम:- श्री जेठाराम सउनि श्री राजेन्द्र कुमार हैडकानि 224 श्री जगदीश कानि 2010 श्री कुलदीप कानि 2090 श्री प्रेमचंद कानि डीआर 668

aone

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: