Bikaner Live

सूरतगढ़ को जल्द जिला बनाने की मांग-पूजा छाबड़ा

बीकानेर। सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर बीकानेर की पीबीएम होस्पीटल में भर्ती पूजा छाबड़ा जो कि पिछले लगातार 12 वे दिन आमरण अनसन पर बेठी है, पूजा छाबडा जो कि शराबबंदी आंदोलन व सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को सराहते हुए बीकानेर के समस्त पंजाबी खत्री समाज के सदस्यों ने अपना समर्थन दिया ।
शनिवार को बीकानेर समस्त पंजाबी अरोडा खत्री टीम के सदस्यों ने पीबीएम अस्पताल में पूजा भारती छाबडा से भेंटकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली, उनकी जल्द ठीक होने की कामना की ।
टीम के सदस्य प्रेम प्रकाशखत्री, अरविंद मिड्ढा, जयकिशन गोम्बर, सतीशकुमार खत्री,गोविंद ग्रोवर, राकेश आहुजा ,नरेन्द्र कुमार खत्री सहित कई कार्यकारिणी उपस्थित थे। समस्त पंजाबी खत्री समाज ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को एक पत्र लिखकर एक अपील की शिघ्र ही सूरतगढ़ को जिला बनाने की घोषणा करे।

aone

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: