
बीकानेर प्रेस क्लब चुनाव में यह रहेगा चुनाव कार्यक्र
नामाकंन :- प्रात: 10 बजे से 11 बजे तक
नाम जांच: 11.30 बजे से 12 बजे तक
नाम वापसी 12.बजे से 12.45 बजे तक
मतदान: दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक होंगे
मतगणना: मतदान के बाद
रविवार को होने वाले बीकानेर प्रेस क्लब के चुनाव का कार्यक्रम जारी
बीकानेर। बीकानेर प्रेस क्लब के रविवार को होने वाले चुनाव को लेकर पत्रकारों में बड़ा उत्साह बना हुआ है। पत्रकार देर रात तक वोटरो के घर पहुंच कर अपने पक्ष में वोट मांग रहे है। पत्रकार जगत के दो दिग्गज पत्रकार आमने सामने है नीरज जोशी व भवानी शंकर जोशी क्लब के अध्यक्ष पद के लिए अपनी अपनी दावेदरी दिखाई है तो वहीं महासचिव पद के लिए कुशाल सिंह मेडतिया व धीरज जोशी, अलंकार गोस्वामी ने भी अपनी दावेदारी दिखाई है। वहीं क्लब के कोषाध्यक्ष पद पर एक ही नाम सामने आया है युवा पत्रकार सुमित व्यास।
बीकानेर प्रेस क्लब चुनाव में यह रहेगा चुनाव कार्यक्र
नामाकंन :- प्रात: 10 बजे से 11 बजे तक
नाम जांच: 11.30 बजे से 12 बजे तक
नाम वापसी 12.बजे से 12.45 बजे तक
मतदान: दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक होंगे
मतगणना: मतदान के बाद