
बीकानेर।शिवबाड़ी चौराहे के पास 4 गोवंश का एक तेज़ रफ्तार में चल रही शिफ्ट गाड़ी की टक्कर से भयंकर एक्सीडेंट हुआ दुर्घटना इतनी गंभीर थी कि 2 गौवंश की मौके पर मौत हो गई और 1 गौमाता की कमर टूट गई उनकी हालत इतनी खराब थी कि उन्हें उपचार के लिए गोगागेट हॉस्पिटल भेजा गया और एक बछड़ी पैरों में थोड़ी सी चोट आई उन्हें मौके पर ट्रीटमेंट दिया गया इस घटना में अकाल मृत्यु में जो गौवंश मौत के घाट उतरे उनको न्याय दिलाने के लिए सभी गौभक्त भाई एकत्रित हुए और मुख्य सड़क जाम की गई दोषीयो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो उसके लिए व्यास क्लोनी थाने में थानाधीकारी साहब को सभी गौ भगत भाईयो ने मिलकर थाने में जाकर एफ आई आर दर्ज करवाई ताकि दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो और उसके उसको अपने कर्मों की सजा मिले ताकि जो भी अकाल मृत्यु मौत के घाट गौ वंश उतरे है उनको बस न्याय मिल सके बाकी जो इंसान इस जीवन में जैसे कर्म करेगा उनको अपने कर्मों के फल एक दिन जरूर मिलेंगे क्योंकि ऊपर वाला सब देख रहा है वक्त आने पर वह इंसान को अपने कर्मों की सजा जरूर देता है