Bikaner Live

500 रुपए में सिलेण्डर के लिए पहले करवाना होगा रजिस्ट्रेशन



गैस कनेक्शन की डिटेल को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके अपलोड करनी होगी


बीकानेर,उज्जवला और BPL श्रेणी में शामिल LPG उपभोक्ताओं के लिए खबर* खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग जल्द बनाएगा पोर्टल, सब्सिडी के लिए हर माह सिलेंडर लेने की रसीद करनी होगी अपलोड,


राज्य सरकार साल में 12 ही सिलेण्डर पर देगी सब्सिडी. फिलहाल दोनों श्रेणी के उपभोक्ताओं को 1106 रूपए का करना होगा भुगतान.सिलेंडर डिलीवरी होने पर लाभार्थियों को रसीद पोर्टल पर अपलोड करनी होगी.

जयपुर। राजस्थान में 500 रुपए में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर लेना लोगों के लिए आसान नहीं होगा। सब्सिडी लेने के लोगों को जनआधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करना जरूरी होगा। साथ ही गैस कनेक्शन की पूरी डिटेल एक पोर्टल पर अपलोड कर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद कैश सब्सिडी लेने के लिए हर महीने गैस रीफिल की रसीद भी पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।
फूड डिपार्टमेंट इसके लिए एक पोर्टल जल्द जारी करेगा। जिस पर रजिस्ट्रेशन और रसीद अपलोड की प्रक्रिया होगी। पोर्टल पर अपलोड की जाने वाली जानकारी के संबंध में जल्द ही अलग से निर्देश भी जारी किए जाएंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट भाषण में बीपीएल और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना कनेक्शन धारियों को एक अप्रैल से 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी।
साल में 12 ही सिलेंडर पर मिलेगी सब्सिडी
फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट राजस्थान की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक एक लाभार्थी को एक साल में केवल 12 ही सिलेंडरों पर सब्सिडी मिलेगी। यानी हर महीने केवल एक सिलेंडर ही 500 रुपए में मिलेगा। सिलेंडर बुकिंग और डिलीवरी के बाद जो रसीद गैस एजेंसी से मिलेगी। उसको उपभोक्ता को फूड डिपार्टमेंट की ओर से जारी पोर्टल पर अपलोड करना होगा। तभी सब्सिडी के पैसे लाभार्थी के जनआधार से लिंक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे।
सिलेंडर लेते समय देने पड़ेंगे पूरे पैसे
बीपीएल और उज्जवला कनेक्शन धारकों को घर पर सिलेंडर देने वाले एजेंट या सप्लायर को पूरे पैसे (वर्तमान दर 1106.50 रुपए) देने पड़ेंगे। जब सिलेंडर डिलीवरी हो जाएगा। सिलेंडर रीफिल की रसीद पोर्टल पर अपलोड करने के बाद ही बीपीएल कनेक्शन धारकों के 610 रुपए, जबकि उज्ज्वला कनेक्शन धारकों के बैंक खाते में 410 रुपए सब्सिडी की सब्सिडी आएगी।
73 लाख से ज्यादा परिवार
राजस्थान में तीनों गैस कंपनियों (आईओसीएल, बीपीसीएल, एचपीसीएल) के 1 करोड़ 75 लाख 48 हजार से ज्यादा कनेक्शन है। इनमें से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 69 लाख 20 हजार से ज्यादा कनेक्शन हैं। इसके अलावा 3 लाख 80 हजार बीपीएल परिवार हैं, जिनके पास गैस कनेक्शन है।

aone

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: