

आज मुरलीधर व्यास नगर रोड़ स्थित विवेक बाल निकेतन सी. सै. विद्यालय परिसर में विद्यालय की कक्षा 5, 6, 7 व 9 के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किये विज्ञान माॅडलस की प्रदर्शनी लगायी गई। प्रेस-नोट जारी रखते हुए शाला के वरिष्ठ अध्यापक पवन कुमार राठी ने बताया कि विद्यालय द्वारा समय-समय पर विद्यार्थियों को रचनात्मक कार्यो हेतु प्रेरित करते हुए आवश्यक मंच प्रदान किया जाता है और आज उसी कड़ी में विद्यार्थियों ने शाला विज्ञान अध्यापक मनीष भाटी एवं शाला इन्चार्ज मोहित आहुजा के संयुक्त निर्देशन में शानदार विज्ञान के माॅडल्स का विमोचन कर उनका प्रदर्शन किया है।
शाला के विज्ञान अध्यापक मनीष भाटी ने इस प्रदर्शनी के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आज की इस प्रदर्शनी में सभी विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत में कई प्रकार के माॅडल बनाये है जिनमें मुख्य रूप से स्मार्ट सीटी, कमल चक्र, यांत्रिक ऊर्जा का विधुत ऊर्जा में रूपान्तरण, के-नाईट प्रोजेक्ट, पवन चक्की, कृत्रिम उपग्रह सहित लगभग 40 माॅडल बनाए है।
आज की इस विज्ञान प्रदर्शनी मेले का उदघाटन शाला के प्रधानाचार्या श्री किशन चंद्र अनेजा तथा वरिष्ट अध्यापक श्री घनश्याम गहलोत ने किया मेले में जहां एक ओर सभी कक्षा के विद्यार्थियों ने अपने द्वारा बनाये गए मोडल्स का प्रदर्शन किया जूनियर विद्यार्थियों ने सीनियर विद्यार्थियों से जानकारी प्राप्त की वहीं उपस्थित अभिभावकों ने भी इसका अवलोकन करते हुए विद्यार्थियों द्वारा किये गये प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा भी की।
आज की विज्ञान प्रदर्शनी की व्यवस्थाओं में शाला के अध्यापको सहित व्यवस्थापक-अध्यापिकाओं ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
प्रदर्शनी के अन्त में शाला के प्रधानाचार्य किशन अनेजा ने सभी विद्यार्थियों के द्वारा बनाए गए माॅडल की तारीफ करते हुए उन्हें शुभकामनाऐं दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की वही शाला के अध्यापकों को व्यवस्थाओं में दिये गए सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया।