Bikaner Live

80 किलो 100 ग्राम अवैध डोडा पोस्त, 500 ग्राम अफीम सहित 02 आरोपी गिरफ्तार





80 किलो 100 ग्राम अवैध डोडा पोस्त व 500 ग्राम अफीम सहित आरोपी संदीपसिंह व हरप्रितसिंह गिरफ्तार

> अवैध डोडा पोस्त व अफीम के परिवहन में प्रयुक्त वाहन ट्रक टेलर जब्त > गिरफ्तार शुदा आरोपीगण से अवैध डोडा पोस्त व अफीम के संबंध में गहन अनुसंधान

जारी

श्री ओमप्रकाश आईपीएस आईजीपी साहब बीकानेर रेंज बीकानेर व पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम आईपीएस द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान अवैध शराब एव मादक पदार्थ के खिलाफ कार्यवाही करते हुये श्री हरीशंकर आईपीएस अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) बीकानेर व श्रीमती शालीनी बजाज आरपीएस वृताधिकारी वृत सदर बीकानेर के सुपरविजन में ‘अवैध मादक पदार्थ के तहत कार्यवाही करते हुये दिनांक 02.04.2023

थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण पुलिस निरीक्षक मय सर्व श्री बाबूलाल सउनि, राकेश कुमार हैड कानि. 248, हरवीर सिंह कानि. 1752 गाडी सरकारी बोलेरो चालक प्रदीप कुमार कानि. 1162 के सड़क आम एनएच 11 गांधी प्याउ पर नाकाबंदी की गयी।

दौराने नाकाबंदी कोलायत की तरफ से एक ट्रक टेलर संदीग्ध लगने पर तलाशी ली तो • उसमें 80 किलो 100 ग्राम अवैध डोडा पोस्त व 500 ग्राम अफीम मिला जिस पर ट्रक ड्राईवर संदीप सिंह पुत्र जगीर सिंह जाति मजबी सिख उम्र 30 साल निवासी कोहाली पुलिस थाना लोपोके जिला अमृतसर (पंजाब) तथा परिचालक हरप्रीत सिंह पुत्र साहब सिंह जाति जाति मजबी सिख उम्र 21 साल निवासी कोहाली पुलिस थाना लोपोके जिला अमृतसर (पंजाब) को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया। गिरफ्तार शुदा आरोपीगण से अवैध डोडा पोस्त व अफीम के संबंध में गहन अनुसंधान जारी है। विशेष भुमिका:- श्री बाबुलाल सउनि

aone

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: