Bikaner Live

आप धरती के भगवान, मरीज़ है परेशान….

बीकानेर , 3 अप्रैल। हम सविनय निवेदन करते है मान जाइए आप धरती का भगवान, मरीज़ है परेशान बिशनाराम सियाग की अगुवाई में सविनय निवेदन यात्रा युवा कांग्रेस नेता बिशनाराम सियाग के नेतृत्व में गांधी पार्क से मेडिकल कॉलेज तक राइट टू हेल्थ बिल के समर्थन में निकाली गई । इस यात्रा के बाद मेडिकल कॉलेज के सामने धरने पर बैठे चिकित्सकों को एक मोमेंटो देकर उनसे विनम्रतापूर्वक निवेदन किया गया की आप अपनी इस ज़िद को छोड़िये और काम पर आ जाईए। सरकार राइट टू हेल्थ बिल लेकर आयी है यह आम जनता के हित में है। आप सब इस का समर्थन कीजिये आप की इस बिल को लेकर कोई अगर संदेह है तो हमें बताइए। हम आप की बात को सरकार तक पहूंचाने का काम करेंगे लेकिन आप इस ज़िद को छोड़ कर जल्दी से काम पर लोटिये । कांग्रेस नेता बिशनाराम सियाग ने बताया की राइट टू हेल्थ बिल जनहित में है जो स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नयी क्रांति लेकर आएगा ।
राइट टू हेल्थ बिल में छोटी मोटी ख़ामिया तो हो सकती है जिस को बैठ कर सही किया जा सकता है। सरकार इस के लिए तैयार भी है । डाक्टरस को सकारात्मक वार्ता को आगे बढ़ाना चाहिए । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधानसभा में चर्चा के बाद इस बिल को लेकर आये है ।

aone

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: