
देशनोक सोमवार रात को बारिश हुई उसी दौरान हॉस्पिटल के पास पानी कीचड़ हो गया लोगों को आने जाने की परेशानी हो रही है पार्षद चंडी दान चारण ने बताया कि बारिश के कारण पानी नगर पालिका रोड ,हॉस्पिटल रोड नेता प्रतिपक्ष प्रियंका चारण के घर के आगे पानी भर गया यह मार्ग करणी माता मंदिर मुख्य मार्ग है यहां पर आने-जाने लोगों को परेशानी हो रही है थोड़ी सी बारिश के कारण यह हालत है फिर और ज्यादा बारिश होगी तो क्या होगा पार्षद चंडी दान ने बताया कि पिछले दिनों ही रोड का कार्य हुआ था पर सही तरीके से निकासी नहीं होने से यह हालात उत्पन्न हुएं हे।

गांव में कई जगह रोड पर पानी कीचड़ हो जाता है ।