Bikaner Live

दो सगे भाईयों की बिजली गिरने से मौत

बीकानेर। जिले के नापासर थाना इलाके में गाढ़वाला गांव में सोमवार देर रात दो सगे भाईयों की बिजली गिरने से मौत हो गई। दोनों यहां बजरंग धोरा के पास रहने वाले मजदूर थे और खेत में गेहूं की फसल काटने के लिए रुके हुए थे। बिजली गिरने के साथ ही दोनों भाई झुलस गए, दोनों को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दोनों के शव अब मोर्चरी में रखे गए हैं, जहां मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। जानकारी के अनुसार रामेश्वरलाल भांभू के खेत में गेहूं की फसल काटने के लिए मजदूर आए हुए थे। इन मजदूरों के लिए खेत के पास ही रहने का जुगाड़ किया हुआ था। मजदूर दिन में फसल काटते और रात को यहीं सोते थे। ये मजदूर बीकानेर शहर के पास ही बजरंग धोरा एरिया से आए थे। सोमवार रात करीब आठ बजे के आसपास मौसम पलटा और बारिश शुरू हो गई। कुछ ही देर में बिजली गिरी। ये बिजली खेत में रहने वाले मजदूरों पर ही गिरी, दोनों सगे भाई इसकी चपेट में आ गए। इनमें एक तेजाराम और दूसरा आसाराम था। तेजाराम की उम्र करीब बीस साल है जबकि आशाराम की उम्र महज 18 साल बताई जा रही है। यहीं पर कुछ बकरियां भी बांधी हुई थी। बिजली की चपेट में तीन चार बकरियां भी आई, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।

देर रात तक बारिश बीकानेर में सोमवार रात करीब एक बजे से तीन बजे के बीच कई जगह बारिश हुई। बारिश के साथ ही बिजली चमक रही थी। तेज गरज के साथ हुई बारिश ने शहर की सड़कों को भिगो दिया। पिछले लंबे समय से बीकानेरमें रुक रुककर बारिश हो रही है,जिससे गर्मी का पारा चढ़ानहीं है।

हर साल मौतें, सावधानी जरूरी बीकानेर सहित प्रदेशभर में हर साल बिजली गिरने से बीस से ज्यादा लोगों की मौत होती है। इसके बाद भी लोग मौसम खराब होने पर सावधानी नहीं बरतते। आमतौर पर बिजली गिरने पर लोग पेड़ के नीचे खड़े हो जाते हैं, जो गलत है। बिजली आमतौर पर पेड़ पर ही गिरती है और ऐसे में वहां खड़ा व्यक्ति उसकी चपेट में आ जाता है।

aone

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: