
पूर्व सरपंच तोलाराम जी ज्याणी के पूज्य पिताजी सर्वगीय चौधरी नेताराम जी ज्याणी ( इतिहास के ज्ञाता) की स्मृति और बीकाणा ब्लड सेवा समिति के तत्वाधान में श्री बालाजी स्कूल में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 235 रजिस्ट्रेशन हुए उनमें से रिकॉर्ड 151 यूनिट रक्तदान हुआ

, शिविर में मातृ शक्तियों का उत्साह भी जबरदस्त रहा, मातृशक्ति के कुल 64 रजिस्ट्रेशन हुऐ उनमें से रिकॉर्ड 37 महिलाओं ने रक्तदान किया, शिविर में प्रेरणा रही समाजसेवी बाबुलाल ज्याणी की, शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप में दिनेश सिंह जी भदोरिया जी , मुख्य अथिति में पूनमचंद जी नेण ( भा. किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष), पवन जी धर्मास सरपंच , बीकाणा ब्लड सेवा समिति के अध्यक्ष रवि व्यास पारीक जी, शहर अध्यक्ष अमित कुमार मोदी जी, अमान खान आदि ने सभी रक्तदाताओं का हौशला बढ़ाया और प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर समानित किया गया, रक्तसंग्रहण के लिए PBM ब्लड बैंक के डॉ कुलदीप जी मेहरा और उनकी सम्पूर्ण टीम को बहुत बहुत बधाई,
स्पेशियल बधाई के पात्र बालाजी स्कूल के समस्त स्टाफ और वॉलेंटियर को जो समस्त व्यवस्था को संभाला ।