लूट के प्रकरण में आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गंगाशहर की कार्यवाही

रात्रि के समय घर में घुसकर तलवार की नोक लुट का आरोपी गोंविद माली गिरफ्तार
>> आरोपी से लूट की मोटरसाईकिल बरामद > गिरफ्तार शुदा आरोपी से गहन अनुसंधान जारी
घटना का विवरण :- दिनांक 19.02.2023 को प्रार्थीया श्रीमती राधिका पत्नी श्री जेठमल
जाति कच्छावा ( माली) उम्र 23 साल निवासी रामदेव मंदिर के पास सुजानदेसर ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 18.02.2023 को रात 02.00 गोविद माली घर में घुसकर मोटर साईकिल व रूपये तलवार के डर से लूट ले गया । मजमून रिपोर्ट से मामला दर्ज कर अनुसंधान श्री रणजीत सिंह सउनि के सुपुर्द किया गया ।
प्रकरण की घटना की गंभीरता को देखते हुए श्री ओमप्रकाश आईपीएस पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज बीकानेर तेजस्वनी गोतम आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशानुसार श्री हरि शंकर आईपीएस अति. पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर व श्रीमति शालिनी बजाज आरपीएस वृताधिकारी सदर बीकानेर के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी गंगाशहर श्री नवनीत सिंह उनि के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी गोविंद माली उर्फ मोनू को गिरफतार कर लुटी गई मोटर साईकिल बरामद की जाकर प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है । गिरफ्तार आरोपीगण का विवरण :-
1. गोविंद माली उर्फ मोनु पुत्र सत्यानाराण जाति माली उम्र 32 साल निवासी बाबा रामदेव मंदिर के पिछे सुजानदेसर पुलिस थाना गंगा हर जिला बीकानेर पुलिस टीम :- सर्व श्री नवनीत सिह उनि रणजीत सिह सउनि, अजीत सिंह कानि. 866, मूलाराम कानि. 1210