• रात्रि के समय आगंन गंगा भवन में घुसकर टेन्ट का सामान चोरी

निर्मल गहलोत गिरफ्तार
अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है
अभियुक्त निर्मल द्वारा लाखो रुपयो का सामान चोरी करवाना स्वीकार किया > गिरफ्तार शुदा आरोपी से गहन अनुसंधान जारी
घटना का विवरण :- दिनांक 03.04.2023श्री किशन लाल मोदी पुत्र जग्गनाथ जाति मोदी उम्र 59 साल निवासी लक्ष्मीनाथ की घाटी बड़ा बाजार पुलिस थाना कोतवाली जिला बीकानेर ने रिपोर्ट दी कि मेरे भवन में टेंट का सामान रखा हुआ था मेरे भवन में पिछले 2 माह से टेंट का सामान लगातार चोरी हो रहा है । वगैराह रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश सुपुर्द श्री बासुदेव एचसी 38 के की गई ।
प्रकरण की घटना की गंभीरता को देखते हुए श्री ओमप्रकाश आईपीएस पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज बीकानेर, तेजस्वनी गोतम आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशानुसार श्री हरि शंकर आईपीएस अति. पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर व श्रीमति शालिनी बजाज आरपीएस वृताधिकारी सदर बीकानेर के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी गंगाशहर श्री नवनीत सिह उनि के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रकरण में चोरों का पता लगाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व लगन से कार्य करते हुए घटनास्थल के आस पास सीसीटीवी फुटैज, तकनीकी संसाधनों से चोरी की वारदात का खुलासा कर त्वरित कार्यवाही करते हुए रात्रि के समय चोरी करने वाली गैंग
का पर्दाफाश कर आरोपी निर्मल गहलोत पुत्र श्री मनोहर लाल जाति माली उम्र 19 साल निवासी नीम गट्टे के पास छबीली घाटी के नीचे पुलिस थाना कोतवाली जिला बीकानेर हाल लेघा बाडी श्रीरामसर जिला बीकानेर को गिरफतार किया जाकर चोरी का सामान 04 खोमचे बरामद किये जाकर अन्य चोरी का सामान व अन्य मुल्जिमान की गिरफतारी के
प्रयास जारी है । विशेष भूमिका :- उक्त वारदात के खुलासे में श्री लक्ष्मण नेहरा हैड कानि. 81 व वासुदेव
हैड कानि 38 की विशेष भूमिका रही । गिरफ्तार आरोपीगण का विवरण :-
1. निर्मल गहलोत पुत्र श्री मनोहर लाल जाति माली उम्र 19 साल निवासी नीम गट्टे के पास छबीली घाटी के नीचे पुलिस थाना कोतवाली जिला बीकानेर हाल लेघा बाडी श्रीरामसर जिला बीकानेर
पुलिस टीम :- सर्व श्री नवनीत सिह उनि, लक्ष्मण नेहरा हैड कानि. 81, वासुदेव हैड कानि.
38. बाबुलाल कानि. 1983, मुखराम कानि. 1149
करने वाला नकबजन
हो