Bikaner Live

भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस पर रानी बाजार मंडल द्वारा “कमल संकल्प उत्सव कार्यक्रम का आयोजन…

बीकानेर । भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर गुरुवार को रानी बाजार मंडल द्वारा मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग की अध्यक्षता में उत्साह और उमंग के साथ कमल संकल्प उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मंडल कार्यकर्ताओं ने अपने निवास स्थान पर भी परिवार के सदस्यों के साथ पार्टी का झंडा फहराया।

पार्टी के मंडल कार्यालय में सामूहिक झंडारोहण के पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कार्यकर्ताओं के नाम सन्देश को सामूहिक रूप से बड़ी स्क्रीन पर देखा ।

जिला मंत्री अरुण जैन ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए पार्टी की रीति-नीति और आगामी कार्यक्रमों का सफलता पूर्वक संचालन करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में मंडल क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों को पार्टी द्वारा जारी किए गए परिचय पत्र वितरित किए गए जिसके लिए उपस्थित कार्यकर्ताओं ने संगठन का आभार व्यक्त किया । इस दौरान बूथ अध्यक्ष पुनीत शर्मा, अमर सिंह चौहान, भूषण जैन, निरंजन सारस्वत, सुरेश, नरेंद्र शर्मा, शुभम शर्मा, मुकेश सैनी, तेजेंद्र, विजय कुमार शर्मा, गजेंद्र सिंह भाटी को परिचय पत्र दिए गए।

जिला मंत्री प्रोमिला गौतम ने पार्टी के आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए मंडल कार्यकर्ताओं से सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए आह्वान किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग ने सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं का सम्मान किया और पार्टी स्थापना दिवस की बधाई दी।

गुरुवार को आयोजित हुए इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग, जिला मंत्री अरुण जैन, जिला मंत्री प्रोमिला गौतम, मंडल महामंत्री पुखराज स्वामी, मूलचंद नायक, उपाध्यक्ष विक्रम सिंह राठौड़, विजय कुमार शर्मा, सुरेश चंद्र भसीन, प्रवीण चावला, प्रदीप महर्षि, पुनीत कुमार, निरंजन सारस्वत, सुरेश कुमार, नितिन मारू, दीपा, पुनीत घई, राजेंद्र सिंह, ललित कुमार, किशन कुमार, उमेश कुमार, ललिता, शशि नैयर इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

aone

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: