अवैध हथियार देशी पिस्टल सप्लायर सुरेन्द्रसिंह गिरफ्तार
आरोपी सुरेन्द्र सिंह से अवैध देशी पिस्टल के संबंध में गहन अनुसंधान जारी
पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहें विशेष अभियान में पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम आईपीएस जिला बीकानेर व श्री हरि शंकर आईपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर के निर्देशन में श्री दीपचंद आरपीएस वृताधिकारी वृत नगर जिला बीकानेर के निकट सुपरविजन में श्री गोविन्द सिंह चारण पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी कोटगेट मय टीम द्वारा आर्म्स एक्ट में प्रभावी कार्यवाही करते हुवे एक नाबालिग को अवैद्ध हथियार देशी पीस्टल सहित निरुद्ध कर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधि से संघर्षरत किशोर को बाल स्प्रेषण ग्रह भिजवाया गया था। इसी क्रम में नाबालिग को हथियार सप्लाई करने वाले सुरेन्द्र सिंह पुत्र रणजीत सिंह जाति राजपुत उम्र 22 साल निवासी जयमलसर पुलिस थाना नाल हाल नत्थूसर गेट बाबा रामदेव मंदिर के पास पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर को प्रोडेक्शन वारंट पर प्राप्त कर किया गया गिरफ्तार | गिरफ्तार आरोपी से अनुसंधान जारी ।
गिरफ्तार आरोपी-
01. सुरेन्द्र सिंह पुत्र रणजीत सिंह जाति राजपुत उम्र 22 साल निवासी जयमलसर पुलिस थाना नाल जिला बीकानेर हाल नत्थूसर गेट बाबा रामदेव मंदिर के पास पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर
कार्यवाही करने वाली टीम:-
1. श्री गोविन्द सिह चारण पुनि. थानाधिकारी कोटगेट बीकानेर।
2. श्री प्रवीण कुमार हैडकानि 138 पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर।
3. श्री अनिल कुमार कानि 1375 पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर। 4. श्री सम्पतलाल कानि 2179 पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर।
5. श्री सुभाष कानि 1205 पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर।
