
समता नगर के सी ब्लॉक बाल उद्यान में योग कक्षा मे महिला पतंजलि योग समिति राजस्थान के तत्वाधान में मनाया गया। आदरणीय लक्ष्मण जी मोदी सुनीता जी मोदी की नियमित योग कक्षा में आदरणीया सुनीता जी के द्वारा योग कक्षाओं का विस्तार एवं योग की महिमा के बारे में व्याख्यान दिया व सुनीता मोदी जी लक्ष्मण जी मोदी और उनकी टीम का उपरना पहनाकर सम्मानित किया
लक्ष्मण जी ने राज्य कार्यकारिणी व सोशल मीडिया प्रभारी सुनीता गुर्जर , जिला प्रभारी उमा शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी इंदु शर्मा का
उपरना पहनाकर
सम्मान किया। बच्चों द्वारा सूर्य नमस्कार और कठिन आसनों का अभ्यास किया गया।
योग कक्षा में योग करके बहन डिंपल जी ने 95 किलो था उन्होंने 20 किलो वजन कम करके 75 किलो किया
बच्चों को और सभी योग साधकों को उपहार प्रदान किए गए और बच्चों को योग के प्रति उत्साहवर्धन किया
आदरणीय बहन सुनीता मोदी को बीकानेर तहसील का प्रभारी का दायित्व और बहन रुचि गोयल को युवती प्रभारी का दायित्व दिया गया ।
सुंदर कार्यक्रम के आयोजन के लिए लक्ष्मण जी भाई साहब और उनकी टीम का बहुत-बहुत अभिनंदन, आभार ।