बीकानेर। बीकानेर में 8 अप्रैल 2023 की रात्रि जयमलसर गांव के पूर्व दिशा में रात को 20 से 25 आदमी वह 8 से 10 पिकअप लेकर अनाधिकृत रूप से खेतों में प्रवेश किया वह वहां खेतों में उगे हुए बड़े खेजड़ीयो के पेड़ काटने शुरू कर दिए रात को जब ग्राम वासियों को पता चला कि अनाधिकृत रूप से खेतों में खिलाड़ियों के पेड़ कॉटे जा रहे हैं तब वहां पहुंचकर ग्राम वासियों ने उनको मना किया फिर भी वह लोग अवैध हथियारों के दम पर खेजड़ीयो को काटने का कार्य चालू रखा जिसके बाद उन लोगों ने लगभग 50 से 60 से खेजड़ीयो के पेड़ काटकर और वही छोड़ कर चले गए क्योंकि तब तक सुबह हो चुकी थी सुबह जब गांव वासियों ने पता लगाया कि वह आदमी कौन थे तो पता लगा कि वह सोलर कंपनी के रिन्यू पावर के नुमाइंदे थे। पेड़ काटने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। और उनके पाले हुए गुंडे थे जिसके बाद ग्राम वासियों ने नाल थाने में शिकायत करी लेकिन वहां से यह जवाब मिला कि आप वन विभाग में शिकायत करें जिसके बाद वन विभाग में शिकायत करी तो वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर आकर देखा वन विभाग के कर्मचारियों के नाम किशोर सिंह, हनुमत सिंह, राजकुमार वे दो अन्य आए थे और उन्होंने मौका देख कर फोटो खींच कर मौके की चले गए जिसके बाद ग्राम वासियों में भारी आक्रोश है और ग्राम वासियों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द सरकार ने पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली कंपनियां व उनके नुमाइंदे व उनके गुंडों पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं करी तो गांव वासी चक्का जाम करेंगे और आंदोलन आंदोलन करेंगे पर्यावरण प्रेमी व समस्त ग्रामवासी।



